5 सितम्बर को शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है, क्योंकि शिक्षक ही छात्र को जीवन का सर्वोत्तम मार्गदर्शन करता है।

5 सितम्बर को ही भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस भी मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति थे। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन धर्म और दर्शन के प्रकाण्ड विद्वान् थे। उन्होंने मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज, मैसूर विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और शिकागो विश्वविद्यालय जैसे विभिन्न कॉलेजों में प्रोफेसर के रूप में भी काम किया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने समकालीन हिंदू पहचान के निर्माण में योगदान दिया। हिंदू धर्म को समझने की उनकी पुनर्व्याख्या ने उन्हें भारत और पश्चिम के बीच सेतु के रूप में ख्याति दिलाई।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत में बुजुर्ग के लिए एक समाजसेवी संगठन, हेल्पेज इंडिया के संस्थापकों में से एक थे।
इस दिन, छात्र अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए स्कूल और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करते है।