भारत के ७४वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान किया। इस मिशन का उद्देश्य, देश के प्रत्येक नागरिक को डिजिटल और संचार तकनीक के माध्यम से उच्च स्तर की तथा सर्वसुलभ चिकित्सकीय सुविधा को प्रदान करना, साथ ही नागरिक के स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचनाओं का संग्रहण करना।

इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार प्रत्येक नागरिक को एक हेल्थ कार्ड जारी करेगा। जिसके माध्यम से व्यक्ति स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। जैसे व्यक्ति की बीमारी, उसकी चिकित्सकीय जाँच रिपोर्ट, उसने कौन – कौन के दवाई दी गयी, उसे किस चिकित्सक ने परामर्श दिया तथा अन्य स्वास्थ्य सूचनाएं।
इन सूचनाओं के आधार पर चिकित्सक मरीज के स्वास्थ्य की निगरानी कर सकेगा और चिकित्सकीय परामर्श दे सकेगा। इससे किन्ही दूर स्थान से भी मरीज को सही उचित परामर्श दिया जा सकता है।
इस योजना को भी आयुष्मान भारत योजना की तरह ही सफल योजना माना जा रहा है। इससे स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. जो सभी के लिए लाभकारी होगा।